Chhattisgarh : राज्यपाल डेका ने स्वास्थ्य शिविर में कराया परीक्षण, राजभवन में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आरंभ

Chhattisgarh : राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित दो दिवसीय रक्त दान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया और स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। इस अवसर पर प्रथम महिला रानी डेका काकोटी, पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, मेकाहारा के अधीक्षक डॉ. सोनकर, डॉ. एस.बी. नेताम, डॉ. अरविंद नेरल सहित मेकाहारा के सभी विभागों के चिकित्सक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करने वाले महान राजनेता थे अटल जी ; मुख्यमंत्री साय
राज्यपाल डेका ने शिविर में उपस्थित रक्तदान मोबाइल मेडिकल वैन, चलित दंत चिकित्सा वैन एवं टी.बी. रोग के परीक्षण के लिए लगाई गयी अत्याधुनिक मोबाइल यूनिट का भी अवलोकन किया, जिसमें स्थल पर ही तत्काल एक्स-रे लिया जा सकता है। Chhattisgarh
स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन, नेत्र रोग, दंत रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग माइक्रोबायोलॉजी सहित अन्य विभागों के चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहकर राजभवन परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किए। Chhattisgarh
महतारी वंदन योजना से महिलाओं के जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को मिल रहा बढ़ावा : OP चौधरी