नई औद्योगिक नीति से नई संभावनाओं का निर्माण, नवा रायपुर को बनाएंगे छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमी कंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी। पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी है, जो छत्तीसगढ़ में 1 हजार 143 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा कारखाना स्थापित करेगी। डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनने वाला यह प्लांट वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स तैयार करेगा, जो टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग होंगे। इस प्लांट की स्थापना से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
सुशासन तिहार 2025: तीन दिन में तीन लाख आवेदन, जनता का भरोसा बनी समाधान पेटी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब के लिए गर्व का क्षण है कि आज छत्तीसगढ़ में पहले सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना का भूमिपूजन हुआ है। उन्होंने पालीमैटेक कंपनी के प्रबंधन मंडल को निवेश के लिए छत्तीसगढ़ को अपनाने के लिए कंपनी प्रबंधन को धन्यवाद भी दिया।
साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति में जिस तरह से सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए प्रोत्साहन के प्रावधान हैं उससे निश्चित ही कंपनी को यहां निवेश में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया में जो भी देश विकसित हुए हैं उन्होंने तकनीक के क्षेत्र में कड़ी मेहनत की है। तकनीक के क्षेत्र में रिसर्च भी की है और ऐसा वातावरण बनाया है जिससे तेजी से तकनीकी प्रगति की राह खुले। अब 6 जी और 7 जी तकनीक भी आ रही है। मुझे खुशी है कि अब इनके लिए चिप हमारे देश में ही तैयार होंगे । नवा रायपुर, अटल नगर में हमारे इंजीनियर इसे तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले साल दिसंबर महीने में हमने दिल्ली में एक इंवेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम किया था। वहां पर हमारे अधिकारीगण पालीमैटेक इलेक्ट्रानिक के प्रबंधन से मिले। यह सुखद संयोग रहा कि आप लोगों ने तत्काल ही निवेश की इच्छा जता दी।
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुत कम समय में उद्योग विभाग तथा एनआरडीए ने कंपनी के लिए नवा रायपुर के सेक्टर 5 में डेढ़ लाख वर्ग फीट की जमीन उपलब्ध कराई ताकि जल्द से जल्द यह काम शुरू हो सके। एनआरडीए ने 45 दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी करते हुए जमीन दी तथा इसके बाद 25 दिनों से भी कम समय में लीज डीड रजिस्ट्रेशन का कार्य हो गया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए यह पहल बेहद कारगर है। नवा रायपुर निश्चय ही छत्तीसगढ़ की सिलिकान वैली के रूप में उभरेगा और इसकी शुरूआत आज के भूमिपूजन से हो रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस संयंत्र में काम करने वाले युवाओं को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया l
भूमि पूजन के इस अवसर पर पोलीमेटेक कंपनी के एमडी श्री ईश्वर राव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सभी प्रक्रियाओं को तेज गति से संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया। साथ है उन्होंने राज्य में पॉवर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट की स्थापना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव भी दिया। इस संयंत्र के माध्यम से ट्रांसिस्टर्स, पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स के क्षेत्र में उन्ननती आयेगी। इससे राज्य में युवा इंजीनियर्स के लिए 5 हजार रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी , विधायक गुरु खुशवंत साहेब , अध्यक्ष सीएसआईडीसी श्री राजीव अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद, एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार, एमडी सीएसआइडीसी श्री विष्वेश कुमार समेत अधिकारीगण एवं पोलीमटेक कंपनी के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।