छत्तीसगढ़फायनेंस

वरिष्ठ मतदाता घसियाराम ने किया डाक मतपत्र से मतदान

उत्तर बस्तर कांकेर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की गई है। इसी क्रम में आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए, उनके घरों पर ही डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है।

यह भी पढ़े :- मनु भाकर ने भारत के लिए हासिल किया पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा

जिले के वरिष्ठजन भी उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे ही एक वरिष्ठ मतदाता जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा इलाके के ग्राम मरकानार निवासी 88 वर्षीय घसियाराम चक्रधारी हैं, जिन्होंने आज शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण घर पर ही डाक मत पत्र के माध्यम से अपना वोट देकर मतदाताओं के सामने एक मिसाल प्रस्तुत किया है। घसियाराम ने बताया कि वयस्क होने के बाद से अब तक सभी निर्वाचन में मतदान करते आ रहे हैं तथा देश और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। चक्रधारी ने विधानसभा आम निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता की अनिवार्य सहभागिता का संदेश भी दिया है।

Related Articles

Back to top button